पटना। बिहार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा की नए साल के अवसर पर एक होटल के कर्मचारियों ने जमकर धुनाई कर दी। मंत्रीजी पश्चिम बंगाल की धर्मनगरी तारापीठ के दर्शन करने गए थे। मुजफ्फरपुर से बीजेपी विधायक सुरेश शर्मा कुछ लोगों के साथ तारापीठ के दर्शनों से पहले होटल सोनार बंगला में पहुंचे थे। वहां दो कमरे बुक कराए गए। किराए के मामले को लेकर होटल संचालक से उनका विवाद हुआ था। मंत्री जी का कहना था कि जब मौसम सर्दी का है तो एसी वाले कमरे में एसी चार्ज क्यों दें? मंत्री जी ने बुकिंग चार्ज वापस लौटाने की मांग की। इस मामले को लेकर होटल के स्टाफ और उनके समर्थकों के बीच बहस हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। विधायक के सचिव संजीव कुमार ने बताया हमने दो कमरे बुक किए थे। इनमें एक में एसी वाला और दूसरा चार बेडरूम का था। ये कमरे हमारे उम्मीदों के मुताबिक नहीं थे। जब हम लोगों ने बेहतर कमरे देने को कहा तो होटल कर्मियों ने हमारे साथ गलत व्यवहार किया। हम लोग होटल से जाना चाहते थे इसलिए बुकिंग चार्ज लौटाने की मांग की। इसी बात पर गुस्सा होकर होटल कर्मियो ने हमसे जमकर मारपीट की।
Comments (0 posted)
Post your comment