इंदौर। फाउंडर एंड सीईओ डब्ल्यू ई नेटवर्क एलएलसी सल्तनत आॅफ ओमान योगेंद्र कटियार ने कहा कि वे मप्र में आईटीआई और पॉलीटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों को ट्रेनिंग देकर ओमान में रोजगार दिलाएंगे। हर साल 5 हजार युवाओं को रोजगार दिलाने की योजना है। इन्हें प्रतिमाह 60 हजार रुपए और अन्य सुविधाएँ मिलेंगी। इनकी आवासीय ट्रेनिंग का खर्च भी वे खुद उठाएंगे। इस पर लगभग 10 करोड़ रुपए खर्च करेंगे।
फ्रेंड्स आॅफ एमपी कॉन्क्लेव में विदेशों में रहने वाले मप्र के मूल निवासी उद्यमियों ने इस तरह की चर्चा प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की। मुख्य सचिव बसंतप्रताप सिंह ने अतिथियों से भेंट कर शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश को मिलने वाले हर निवेश के प्रस्ताव पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
कॉन्क्लेव में उद्यानिकी, तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा, उद्योग, पर्यटन, नगरीय विकास, सूक्ष्म-लघु एवं मध्यम उद्यम, पशुपालन से संबंधित संभावित निवेश के बारे में गहन चर्चा की गई। अतिथियों ने इसमें गहरी रूचि ली एवं जल्द ही प्रस्ताव भेजने की बात कही।
प्रमुख सचिव उद्योग मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि उद्योग लगाने के हर प्रस्ताव पर शीघ्र एवं सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रमुख सचिव पर्यटन हरिरंजन राव ने दुबई, कनाडा, ओमान और अमेरिका से आए अतिथियों से भेंट कर पर्यटन के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री विवेक अग्रवाल ने इंदौर में बाइक शेयरिंग और भोपाल तथा इंदौर में नवीनतम तकनीकी के साथ अफॉर्डेबल हाउसिंग के संबंध में चर्चा की।
अमेरिकन हॉस्पिटेलिटी की एमडी संहिता अग्निहोत्री ने अमेरिका में इस क्षेत्र में जॉब दिलवाने तथा जीएम ग्लोबल कम्युनिटीज ऋषि मेहता ने इंदौर और भोपाल में इंक्युबेशन सेंटर खोलने की इच्छा व्यक्त की। नीदरलैंड के राजेन्द्र तिवारी और दुबई से आए अक्षय जैन ने ड्रायफ्रूट एवं वेजिटेबल की विदेशों में मार्केटिंग में सहयोग की इच्छा व्यक्त की।
एमएसएमई के प्रमुख सचिव वीएल कांताराव ने इन्डो ग्लोबल एसएमई चेम्बर के डॉ. भरत कुलकर्णी और चीन से आए सिद्धार्थ अलदसानी सहित विभिन्न अतिथियों से चर्चा की। उच्च शिक्षा आयुक्त नीरज मंडलोई को अतिथियों ने मप्र में उच्च शिक्षा को और बेहतर बनाने के संबंध में सुझाव दिए। ऋषि मेहता, ललित गर्ग, यश गर्ग सहित अन्य अतिथियों ने स्टार्टअप प्रमोशन एवं जॉब क्रिएशन के संबंध में चर्चा की।
Comments (0 posted)
Post your comment