हाईटेक घर बना मौत का कारण

जयपुर। घर को अत्यंत सुरक्षित बनाने के लिए लगाए गए हाईटेक उपकरण ही पूरे परिवार के लिए जानलेवा साबित हो गए। मामला जयपुर के विद्यानगर का है। एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर फटने से लगी आग में परिवार के पांचों लोग जल गए और उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह मकान संजीव नामक व्यक्ति का है। परिवार में पांच सदस्य थे। संजीव ने मकान को पूरी तरह से हाईटेक कर रखा था। आपातकालीन सुरक्षा उपकरणों के साथ ही घर की सुरक्षा के लिए सेंसर भी लगे थे। आग लगने पर धुआं उठा और दरवाजों में लगे उपकरणों से वे आॅटो लॉक हो गए। संजीव सहित परिवार के पांचों सदस्यों ने बाहर निकलने की बहुत कोशिश की लेकिन दरवाजे नहीं खुल सके और वे वहीं जल गए। पुलिस के अनुसार यह हादसा किसी कार दुर्घटनाओं के समान था। कार में आग लगने पर धुआं उठते ही उसके दरवाजे आॅटो लॉक हो जाते हैं और उसमें सवार लोग बाहर नहीं निकल पाते हैं।