बंधक श्रमिकों की मुक्ति के लिए लिबर्टी पोर्टल

इंदौर। श्रम विभाग द्वारा बंधक श्रमिकों के चिन्हांकन, मुक्ति एवं पुनर्वास की प्रभावशाली निगरानी के लिए लिबर्टी पोर्टल प्रारंभ किया गया है। श्रम आयुक्त शोभित जैन ने बताया कि पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति बंधक श्रमिक के संबंध में शिकायत कर सकता है। शिकायत सही पाए जाने पर बंधक श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए तुरंत कार्रवाई की जाएगी। 
लिबर्टी पोर्टल के संबंध में कलेक्टर को कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया है। कलेक्टर द्वारा गठित रेस्क्यू टीम द्वारा श्रमिकों के काम करने के स्थान की पूरी जानकारी पहले से ही पता कर ली जाएगी। शिकायत प्राप्त होते ही 24 घंटे में बंधुआ मजदूरों को मुक्त करा लिया जाएगा। रेस्क्यू टीम में कलेक्टर के प्रतिनिधि के तौर पर एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट रैंक के अधिकारी रहेंगे। श्रमायुक्त श्री जैन ने बताया कि मोबाइल ऐप के माध्यम से भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। मोबाइल एप से शिकायत करने के दौरान जिओ आधारित इमेज भी पोर्टल पर अपलोड की जा सकेगी। जिस से बचाव दल को बंधक श्रमिक के काम करने का पता ढूंढने में आसानी होगी। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि शिकायतकर्ता की जानकारी पूर्ण रुप से गोपनीय रखी जाए। शिकायतकर्ता द्वारा सही मोबाइल नंबर दर्ज कर उस नंबर पर पोर्टल द्वारा वन टाइम पासवर्ड प्राप्त किया जाएगा, जिससे पोर्टल पर शिकायत दर्ज होकर एक यूनिक शिकायत नंबर मिलेगा। पोर्टल द्वारा जारी शिकायत नंबर से भविष्य में कभी भी प्रकरण की स्थिति ज्ञात की जा सकेगी। श्री जैन ने बताया है कि शिकायत प्राप्ति के 24 घंटे की अवधि में बंधक श्रमिक को मुक्त करा लिया जाएगा।