अहमदाबाद। मंगलवार रात अहमदाबाद में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पद्मावत फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और उसके बाद हिंसा और आगजनी की कई घटनाएं हुईं। रात्रि 8 बजे बाद भीड़ हिंसक हो गई और तीन मॉल्स पर हमला कर दिया। भीड़ ने 150 से ज्यादा वाहनों को आग लगा दी। करणी सेना की गुजरात यूनिट के प्रमुख राज शेखावत ने हमले और हिंसा से साफ इंकार करते हुए कहा कि यह कृत्य उनके कार्यकर्ताओं ने नहीं किया। अहमदाबाद के एक्रोपोलिस, अहमदाबाद वन और हिमालय मॉल व सिनैमेक्स थिएटर पर हमला किया गया जबकि शहर के सभी थिएटर मालिक पहले ही पद्मावत रिलीज नहीं करने की घोषणा कर चुके हैं। उडिप्टी सीएम नितिन पटेल ने कहा है कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह नहीं बताया कि हिंसा में जिन संस्थानोंका नुकसान हुआ है उसका भुगतान कौन करेगा? क्या राज्य सरकार पीड़ित व्यवसायियों को मदद देगी? उल्लेखनीय है कि गुजरात सरकार ने फिल्म पर बैन लगा दिया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इसकी रिलीज को नहीं रोका जा सकता। विरोध को देखते हुए थिएटर मालिकों ने फिल्म प्रदर्शित करने से इंकार कर दिया है।