आम्बेडकर स्मारक में लगेंगे 31 नए चित्र

इंदौर। नर्मदा घाटी विकास (स्वतंत्र प्रभार) अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि महू स्थित जन्म स्थली स्मारक में लोक निर्माण द्वारा 31 भित्ति चित्र बनाए जाएंगे। यह कार्य 14 अप्रैल से पूर्व किया जायेगा। यह चित्र डॉ. आम्बेडकर के जीवन चरित्र पर केंद्रित होंगे। इन चित्रों में डॉ. आम्बेडकर के सामाजिक समरसता के सिद्धांत, जातिविहीन समाज, छात्रावास योजना, अनुसूचित जातियों को मंदिर में प्रवेश, अन्तर्जातीय विवाह, किसानों और मजदूरों के हितों के संरक्षण के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों को प्रदर्शित किया जाएगा।  बैठक में कलेक्टर निशांत वरवड़े, अपर कलेक्टर कैलाश वानखेडे, भंते संघशील, प्रो. सी.के. नायक, उपायुक्त आदिवासी विकास के.के. श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मोहिनी श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।