मलैया ने कहा- किसानों के लिए लाभकारी बजट

इंदौर। वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा है कि केंद्र सरकार का बजट गांव, गरीब और किसानों के लिए लाभकारी है। भाजपा कभी भी चुनावों को देखते हुए लोकलुभावन बजट पेश नहीं करती। वित्त मंत्री मलैया इंदौर प्रवास पर हैं। केंद्र सरकार का बजट आने के बाद मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और गरीब लोगों के हितों को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया गया है। 250 करोड़ के टर्नओवर वाली कंपनियों को टैक्स में राहत देने और छोटे करदाताओं पर ध्यान नहीं देने के संबंध में पूछने पर वित्त मंत्री मलैया ने चुप्पी साध ली। अन्य सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि कुल मिला कर यह बजट देश को प्रगति देने वाला साबित होगा। बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए अनेक उपाय प्रस्तुत किए हैं। वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने आम नागरिकों के लिए मेडिक्लेम की सुविधा एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। इससे अब हर भारतीय नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। बुजुर्गों के लिए मेडिक्लेम की राशि बढ़ाने के संबंध में मलैया ने कहा कि इससे वरिष्ठ नागरिकों को मदद मिलेगी। बजट में हर क्षेत्र का पूरा ध्यान रखा गया है। जीएसटी लागू होने के बाद टैक्स देने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है, साथ ही राजस्व में भी वृद्धि हो रही है। इस बजट से देश की अर्थव्यवस्था और तीव्र गति से सुदृढ़ होगी तथा आम जनता को आधारभूत संरचना के साथ-साथ और बेहतर संसाधन भी उपलब्ध होंगे।