इंदौर। रेलवे द्वारा मप्र में इंदौर सहित 23 स्टेशनों का कायाकल्प कर यहां सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। यह कार्य इसी वर्ष प्रारंभ होगा। रेल मंत्रालय द्वारा सभी रेलवे झोन से उन स्टेशनों के नामों की सूची मांगी गई थी जिनका आधुनिकीकरण कर उन्हें नया स्वरूप प्रदान किया जाना है। सभी रेलवे झोन द्वारा भेजी गई जानकारियों के आधार पर रेलवे बोर्ड ने 600 स्टेशन का चयन किया है। प्रथम चरण में मप्र के 23 स्टेशनों को शामिल किया गया है। इनमें इंदौर, भोपाल, उज्जैन, खंडवा, बुरहानपुर, नागदा, रतलाम, ग्वालियर, कटनी, सतना, मैहर, सागर, होशंगाबाद, इटारसी, विदिशा, रीवा, पिपरिया, बीना, दमोह, मुरैना, सिंगरोली, बैतूल, जबलपुर आदि स्टेशन शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार पहले चरण में इंदौर और भोपाल तथा दूसरे चरण में उज्जैन व जबलपुर स्टेशन पर कार्य शुरू किया जाएगा। नए बजट में भी इस कार्य के लिए राशि का प्रावधान किया गया है। इंदौर से जबलपुर के बीच 342 किलोमीटर लंबाई में रेल लाइन भी बिछाई जाएगी। अब रेल विभाग को दिल्ली से पिंक बुक मिलने का इंतजार है जिससे आवंटित बजट की संपूर्ण जानकारी मिलेगी। इसके बाद कार्य शुरू किया जाएगा।