दो ट्रक टकराए

देवास। टोंकखुर्द थाना क्षेत्र में मंगलवार रात दो ट्रकों की टक्कर में एक युुवक की मौत हो गई। दो अन्य युवक घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना कमला गांव के पास हुई। एबी रोड पर तेज गति से जा रहे दो ट्रक आमने-सामने आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गति अधिक होने के कारण दोनों के ड्राइवर ब्रेक लगाने के बावजूद दुर्घटना को टाल नहीं सके। ट्रकों के टकराने की आवाज सुनकर ग्रामीण तुरंत वहां पहुंचे और एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लोगों की मदद से ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकाला। एक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। दो घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया।