मिट्टी खोद कर पानी निकाल रहे हैं

मोरवी। गुजरात को भले ही विकास के मॉडल के तौर पर पेश करने की कोशिश की जाती रही हो लेकिन आज भी प्रदेश में कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें अत्यंत कठिन परिस्थितियों में जीवन जीना पड़ रहा है। हालही में मोरवी के मलिया मियाना का मामला सामने आया है। मलिया में लोग मिट्टी खोदकर जमीन से पानी निकालने को मजबूर हैं क्योंकि उनके पास पेयजल का कोई स्रोत नहीं है। गड्ढे खोद कर निकाला जा रहा पानी दूषित होने के कारण लोग बीमारियों का शिकार भी हो रहे हैं। पिछले कई सालों से यह इलाका पानी की समस्या से जूझ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को कई बार शिकायत की गई लेकिन अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। पानी के लिए लोगों को दो किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है। मजबूरी में लोग मिट्टी खोद कर पानी निकाल रहे हैं।