विधायक ने माइक से विधायक को पीटा

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा में बुधवार को कांग्रेस विधायकों को बोलने का मौका नहीं देने पर जमकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान कांग्रेस विधायक प्रताप दूधात ने माइक खींचकर उससे भाजपा विधायक जगदीश पंचाल को पीट दिया। पक्ष-विपक्ष के विधायकों ने बीच-बचाव करते हुए दोनों को एक-दूसरे से अलग किया। विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी द्वारा बोलने का मौका नहीं देने पर कांग्रेस के विधायक विक्रम माडम विपक्ष के उपनेता से शिकायत कर रहे थे। विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल पूरा होने के बाद कांग्रेस विधायक विक्रम माडम खड़े हुए और कहा- सुबह से मैं हाथ उठा कर बोलने के लिए अनुमति मांग रहा हूं लेकिन मुझे मौका ही नहीं दिया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यहां कोई मेरा रिश्तेदार नहीं है। आपको यदि कोई समस्या हो तो मुझसे चेम्बर में मिलना। तभी पीछे से कांग्रेस विधायक अमरीश डेर खड़े हुए और विक्रम माडम का समर्थन करते हुए कहा कि हमारे सीनियर नेता को कोई प्रॉब्लम नहीं है तो आपको क्यों है? बोलने क्यों नहीं दे रहे हो? अध्यक्ष ने कहा कि आप बीच में न बोलें, बैठ जाएं। इस पर अमरीश और विक्रम अध्यक्ष की आसंदी के समीप पहुंच गए। अध्यक्ष ने दोनों को सस्पेंड कर दिया। सार्जेन्ट दोनों को विधानसभा से बाहर ले जाने लगे। इसी दौरान भाजपा की ओर से किसी विधायक ने टिप्पणी कर दी। इससे अमरीश गुस्से में आ गए और सार्जेन्ट से खुद को छुड़वा कर भाजपा विधायकों की ओर जाने का प्रयास करने लगे। तभी कांग्रेस विधायक प्रताप दुधात दौड़कर आए और विधायक महेश वसावा के पास लगा माइक उठाकर भाजपा विधायक जगदीश पंचाल के सिर पर दे मारा। इसके बाद दोनों के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। अन्य विधायकों ने बीचबचाव किया। इस घटना के बाद अध्यक्ष ने प्रताप दुधात को पूरे टर्म के लिए सस्पेंड करने के आदेश दिए और सदन की कार्रवाई दस मिनट के लिए स्थगित कर दी।