उत्तराखंड में गरज के साथ बारिश

देहरादून। देहरादून समेत उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। देहरादून में सुबह करीब सात बजे से गरज और हवाओं के बाद बारिश शुरू हुई। इससे मौसम में ठंडक आ गई। गढ़वाल मंडल के अधिकांश जिलों में घने बादल छाए हैं। देहरादून के अलावा उत्तरकाशी, रुड़की, हरिद्वार, विकास नगर में बारिश हो रही है। बारिश के कारण उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान में गिरावट आ गई है।स स्वेटर और जैकेट फिर से बाहर निकल आए हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में देहरादून सहित कई जिलों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की है। देहरादून में सुबह करीब 11 बजे ओले भी गिरे। पौड़ी में भी बादल छाए हुए हैं।