हैदराबाद। आजकल तेज स्पीड में वाहन चलाना और अत्यंत तेज आवाज वाले हॉर्न का उपयोग करना युवाओं का शौक बनता जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा बार-बार समझाईश देने के बावजूद उन पर कोई असर नहीं पड़ता है लेकिन हैदराबाद में पुलिस ने एक कार चालक को ऐसा सबक सिखाया है कि शायद अब वह कभी तेज स्पीड में फर्राटे भरने की कोशिश नहीं करेगा। हैदराबाद पुलिस ने इस कार चालक का 1 लाख 82 हजार रुपए का चालान काटा है। पुलिस ने जांच में पाया कि कार चालक द्वारा एक वर्ष में 127 बार कार निर्धारित स्पीड से अधिक स्पीड से चलाई गई। तेलांगना स्टेट ई-चालान पोर्टल के अनुसार कार 4 अप्रैल 2017 से 10 मार्च 2018 तक 127 बार 100 किमी प्रतिघंटा से अधिक स्पीड से चलती पाई गई। हैदराबाद के आउटर रिंग रोड पर कार की स्पीड पहले 120 किमी प्रति घंटा तय थी लेकिन एक्सीडेंट की संख्या बढ़ने पर पुलिस ने स्पीड लिमिट घटा कर 100 किमी प्रतिघंटा तय कर दी। इससे अधिक स्पीड से वाहन चलाने पर 1435 रुपए का जुर्माना तय है लेकिन उक्त कार के चालक ने पुलिस की बात नहीं मानी और तेज स्पीड से कार चलाना जारी रखा। हाल ही में जब पुलिस ने चालान कार चालक के घर पहुंचाया तो उसके होश उड़ गए। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार गाड़ी के मालिक को हर बार चालान के मैसेज भेजे गए थे लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया। यदि चालान नहीं जमा किया गया तो पुलिस द्वारा कार को जब्त कर लिया जाएगा।