अहमदाबाद। आणंद शहर में एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। युवक की तेरहवीं के दिन क्रियाकर्म पूर्ण किए जाने के कुछ ही देर बाद मां ने दम तोड़ दिया। यह दु:खद खबर मिलने के कुछ ही देर बाद युवक के मामा की भी मौत हो गई।
यह हादसा आणंद शहर में रहने वाले घनश्याम भाई पटेल के परिवार में हुआ। उनका 28 वर्षीय पुत्र धवल पटेल सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। वह अहमदाबाद की एक कंपनी में कार्यरत था। पिछले दिनों सुबह के समय अचानक उसके सीने में दर्द उठा। परिजनों ने डॉक्टर को सूचना दी। मां ने बेटे को पलंग पर लिटाया और उसका सिर गोद में रख कर उसे पानी पिलाया। डॉक्टर के आने के पहले ही धवल ने मां की गोद में दम तोड़ दिया। अचानक हुए इस वज्रपात से पूरे पटेल परिवार को मानसिक आघात पहुंचा। माता-पिता ने बेटे धवल का क्रियाकर्म पूर्ण किया। बेटे की तेरहवीं पर पूजन, दान व अन्य कार्य पूर्ण किए। तेरहवीं का कार्य पूर्ण करने के कुछ देर बाद ही धवल की मां ज्योत्सना बेन पटेल की तबियत बिगड़ी और कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना धवल के मामा रमेशभाई पटेल व अन्य रिश्तेदारों को दी गई। रमेश भाई अपनी बहन ज्योत्सना की मौत का आघात सहन नहीं कर पाए और कुछ ही देर में उन्होंने भी दम तोड़ दिया।