बेटी ने कराई पिता की हत्या

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के शामली में हुई एक घटना से हर कोई हैरान है। इस घटना के बाद लोग यही चर्चा कर रहे हैं कि सामाजिक तानेबाने किस तरह टूटते जा रहे हैं। शामली में एक लड़की ने अपने पिता की हत्या करा दी। हत्या के लिए उसने अपने दोस्त युवक को हथियार उपलब्ध कराया था। पुलिस के अनुसार हत्या के आरोप में दसवीं क्लास के छात्र को गिरफ्तार किया गया है। छात्र ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि छात्रा बीएससी फर्स्ट इयर में पढ़ती है। कोचिंग क्लास में उनकी दोस्ती हुई थी और फिर दोनों में प्यार हो गया। वह छात्रा से विवाह करना चाहता था और छात्रा ने भी सहमति दे दी थी। इसी बीच छात्रा ने कहा कि वह उसके पिता को रास्ते से हटा दे उसके बाद ही वह उससे विवाह करेगी। छात्रा ने ही पिता की हत्या के लिए अपने प्रेमी को हथियार उपलब्ध कराया था। पुलिस ने छात्रा को भी हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि उसने पिता की हत्या क्यों कराई?