लखनऊ। उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में दुदही रेलवे क्रॉसिंग पर आज सुबह स्कूल वैन ट्रेन से टकरा गई। हादसे में 11 बच्चों की मौत हो गई तथा 7 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। वैन में 18 बच्चे सवार थे। पुलिस के अनुसार वैन कुशीनगर स्थित डिवाइन मिशन स्कूल के बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी। मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को पार करते समय अचानक थावे-बढ़नी पैसेंजर ट्रेन आ गई। ट्रेन की टक्कर से वैन कई फीट दूर जा गिरी। जोर का धमाका सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और तुरंत बच्चों को वैन से बाहर निकाला। ग्रामीणों ने पुलिस को भी सूचना दी। 11 बच्चों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। 7 बच्चों को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। शासन ने मृतकों और घायल बच्चों के परिजनों दो-दो लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। गोरखपुर के कमिश्नर को इस हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी दुर्घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। रेलवे मृतकों के परिवार को दो-दो लाख की अतिरिक्त राशि देगा।