पचौर। यूनिक ग्लोबल विजन एजुकेशन एंड वेलफेअर सोसाइटी द्वारा संचालित यूनिक स्कूल आॅफ मॉर्डन एजुकेशन और संस्था के प्रेरणास्रोत स्व. श्री राजेंद्र मित्तल की स्मृति में शुरू किए गए आश्रम एवं यूनिक स्कूल आॅफ मॉर्डन एजुकेशन का उद्घाटन मप्र के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन के मुख्य आतिथ्य में हुआ। संसदीय सचिव श्री हनुमानप्रसाद गर्ग ने अध्यक्षता की। नरसिंहगढ़ विधायक श्री गिरीश भंडारी, सारंगपुर विधायक श्री कुंवर कोठारी तथा गुरुदेव श्री प्रमोद नागर विशेष अतिथि थे।
ज्ञात हो कि अरुण मित्तल ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर आश्रम बनवाने की घोषणा की थी। इस संकल्प को पूर्ण करते हुए उन्होंने महज 23 वर्ष की उम्र में अपने जन्मदिवस के अवसर पर राजगढ़ जिले में पहले और एकमात्र अनाथ आश्रम की शुरूआत की। मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने संस्था की संस्थापक श्रीमती पूनम मित्तल को सम्मानित किया। स्वागत भाषण अरुण मित्तल ने दिया।
ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने अपने उद्बोधन में इस कार्य को बेहद सराहनीय बताया और कहा कि जहां एक ओर लोग शिक्षा से वंचित हो जाते हैं वहीं दूसरी ओर ऐसे अनाथ बच्चों के लिए पालन-पोषण कर उनकी शिक्षा का भार अपने कंधों पर लेना अवश्य ही समाज को नई दिशा प्रदान करेगा। जहां एक ओर आज की युवा पीढ़ी अपने लक्ष्य से भ्रमित हो रही है वहीं अरुण मित्तल ने इस पुनीत कार्य को कर कलियुग में श्रवण कुमार के समान कार्य किया है। इस कार्य से दूसरों को भी प्रेरणा लेना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री गर्ग ने इस कार्य को समाज में नई पहल बताया। उन्होंने कहा कि अरुण मित्तल द्वारा अनाथ बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था समाजसेवा का विशिष्ट कार्य है। उन्होंने कहा कि अगर कोई कोशिश करे तो उसे सफलता अवश्य ही मिलती है। इस अवसर पर मित्तल परिवार, यूनिक ग्रुप का समस्त स्टाफ, पत्रकारगण, नगर के वरिष्ठ नागरिक, अभिभावक तथा अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मनीष अग्रवाल ने किया। संस्था के देवेंद्र पंवार ने आभार माना।