टैक्सी चालक बना करोड़पति

चंडीगढ़। पंजाब के पटियाला जिले में लेनन गांव का टैक्सी चालक निर्मलसिंह अब करोड़पति बन गया है। उसने डेढ़ करोड़ रुपए का बैसाखी बंपर जीता है। लॉटरी विभाग के प्रवक्ता के अनुसार यहां बताया कि बैसाखी बंपर का ड्रॉ लुधियाना में गत दिवस निकाला गया। पंजाब राज्य लॉटरी के बैसाखी बंपर के डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपए के पहले दो ईनामों में से एक पटियाला जिले के लेला गांव के टैक्सी चालक निर्मल सिंह का मिला है। निर्मल ने लॉटरी का टिकट मानकपुरा गांव के शिवा लॉटरी से खरीदा था।