मथुरा। उत्तरप्रदेश की मथुरा जिला पुलिस ने एक युवती और उसके तीन साथियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। युवती व एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। आरोप है कि युवती ने एक युवक पर रेप का आरोप लगाया था। केस दर्ज नहीं कराने के लिए युवक से 35 लाख रुपए मांगे जा रहे थे।
पुलिस के अनुुसार प्रवीण नामक युवक के चाचा की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि युवती ने प्रवीण को धमकी दी थी कि फर्जी रेप केस में फंसा कर उसे जेल पहुंचा दिया जाएगा। युवक व उसके परिवार से 35 लाख रुपए मांगे जा रहे थे। धमकी दी गई थी कि यदि यह राशि नहीं दी गई तो रेप केस दर्ज करा दिया जाएगास। वृंदावन थाने के टीआई एसके सिंह के अनुसार गत 12 अप्रैल को अलवर निवासी 22 वर्षीय युवती ने एक युवक पर रेप का आरोप लगाया था। बाद में उसने एफआईआर दर्ज कराने से इंकार कर दिया और थाने से लौट गई। कुछ दिनों बाद युवती ने पुलिस को रजिस्टर्ड डाक से आवेदन भेजा और युवक के खिलाफ रेप का केस दर्ज करने के लिए कहा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। युवती का कहना था कि युवक ने वृंदावन के एक होटल में उसके साथ रेप किया। जब संबंधित युवक के चाचा ने शिकायत दर्ज कराई तो जांच में पुलिस को मालूम पड़ा कि थाने भेजे गए उक्त रजिस्टर्ड आवेदन की कॉपी दिखाकर युवती और उसके साथी युवक के परिजनों को ब्लैकमेल कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवक प्रवीण के चाचा द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर युवती और उसके साथियों के विरुद्ध आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। युवती व उसके तीन साथियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इनमें से दो आरोपियों ने खुद को वकील बताते हुए पुलिस पर दबाव भी बनाया था। फिलहाल दलजीत और महावीरसिंह को गिरफ्तार कर लिया है। युवती व उसका एक अन्य साथी फरार है।