पटना। बिहार के कटिहार जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है और साथ ही चर्चा का विषय भी बना हुआ है। वीडियो वायरल इसलिए हो रहा है कि इसमें कटिहार के एसपी सिद्धार्थ जैन व डीएम मिथिलेश मिश्रा कुछ अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। एसपी हवा में गोलियां चला रहे हैं तो डीएम शोले का गाना गाते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो 1 मई का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार बिहार सरकार ने हाल ही में कटिहार के एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन और डीएम मिथिलेश मिश्रा का तबादल आदेश जारी किया है।तबादला होने पर जिले के पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने डीएम और एसपी को विदाई देने के लिए भव्य पार्टी का आयोजन किया। यहां डीएम और एसपी ने भी जमकर डांस किया और गाने गाए। वीडियो में डीएम मिथिलेश मिश्रा माइक पर फिल्म शोले का गाना ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे... गाते नजर आ रहे हैं। इसी बीच डीएम के बिलकुल पास खड़े एसपी जैन ने अचानक अपनी रिवॉल्वर निकाली और हवा में 10 राउंड फायर किए। डीएम मिथिलेश मिश्रा ने भी उन्हें नहीं रोका बल्कि वे तो गाना गाते रहे। अब लोगों में चर्चा है कि विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग करने वालों को शासन और प्रशासन रोक रहा है लेकिन एसपी को हवा में फायरिंग करने से किसी ने क्यों नहीं रोका।