जयपुर। मोबाइल पर चैटिंग करते हुए एक युवा व्यवसायी शातिर युवती के जाल में फंस गया। इसके बाद उसकी परेशानियां लगातार बढ़ती गईं। इस चक्कर में अंतत: उसकी जिंदगी ही खत्म हो गई। युवती ने 10 लाख रुपए फिरौती के लिए व्यवसायी युवक का अपहरण किया और फिर अपने दो साथियों के साथ मिल कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार युवती का नाम है- प्रिया सेठ (27) निवासी पाली राजस्थान। वह जयपुर में बजाज नगर स्थित अनिता कॉलोनी में ईडन गार्डन अपार्टमेंट के फ्लैट में रहती है। उसके विरुद्ध जयपुर के कई थानों में ब्लेकमेलिंग कर रुपए ऐंठने, एटीएम उखाड़ने, देह व्यापार के मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें उसे पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य आरोपी हैं- दीक्षांत कामरा (20) निवासी पद्मपुर श्रीगंगानगर और लक्ष्य वालिया (21) निवासी पुरानी आबादी श्रीगंगानगर। वारदात के बाद कुछ ही घंटों में पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी दीक्षांत और प्रिया सेठ ने करीब डेढ़ माह पहले किराए पर फ्लैट लिया था। दोनों वहां पति-पत्नी बन कर रह रहे थे।
मृत युवा व्यवसायी का नाम है- दुष्यंत शर्मा (28) निवासी झोटवाड़ा। वह बिल्डिंग मटेरियल का कारोबार करता था। तीन माह पहले टिंडर एप पर दुष्यंत का प्रिया सेठ से संपर्क हुआ था। इसके बाद टिंडर एप और व्हाटस एप पर दोनों के बीच लगातार बातें होती रहीं। फिर प्रिया ने दुष्यंत को अपने फ्लैट पर बुलाया। कुछ दिनों तक आने-जाने के दौरान उनके बीच नाजायज संबंध बन गए। इसी दौरान प्रिया ने अपने साथी की मदद से दुष्यंत का अश्लील वीडियो बना लिया।
पुलिस के अनुसार बुधवार रात प्रिया ने दुष्यंत को अपने फ्लैट पर बुला कर बंधक बना लिया। उसने दुष्यंत को धमकी दी कि यदि वह 10 लाख रुपए नहीं देगा तो उसके विरुद्ध दुष्कर्म का केस दर्ज करा देगी। प्रिया और उसके साथी दीक्षांत ने रात्रि में कई बार दुष्यंत से मारपीट की। अगले दिन सुबह दुष्यंत ने पिता को फोन कर कहा कि उसका अपहरण हो गया है बैंक खाते में 10 लाख रुपए जमा करा दो। पिता ने डेढ़ लाख रुपए खाते में जमा कराए। इसके बाद प्रिया ने दुष्यंत के पिता को फोन पर धमकाते हुए बाकी रुपए भी जमा कराने को कहा। पिता ने पुलिस को अपहरण की जानकारी दी। पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और मोबाइल लोकेशन के आधार पर उस कॉलोनी में पहुंच गई जहां दुष्यंत को रखा गया था लेकिन फ्लैट की सही लोकेशन नहीं खोज पाने के कारण पुलिस दुष्यंत तक नहीं पहुंच सकी।
उधर दुष्यंत के पिता को धमकाने के बाद प्रिया ने अपने साथी के साथ मिल कर बिजली के वायर से दुष्यंत का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। उन्हें यह आशंका थी कि यदि उसे छोड़ा गया तो वह पुलिस को जानकारी दे देगा। लाश को बड़े सूटकेस में बंद कर दुष्यंत की कार की डिक्की में रखा और दोपहर में तीनों आरोपियों ने आमेर क्षेत्र में माता मंदिर के पास सूटकेस फेंक दिया।
उधर पुलिस ने दुष्यंत के दोस्तों से भी पूछताछ की। एक दोस्त ने बताया कि दुष्यंत का उक्त फ्लैट पर प्रिया के पास आना-जाना था। पुलिस तुरंत उसे लेकर फ्लैट पर पहुंची लेकिन वहां ताला लगा था। अपार्टमेंट के आसपास पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए। शाम को प्रिया व उसके दोनों साथी जैसे ही फ्लैट पर पहुंचे पुलिस ने उन्हें धरदबोचा। फ्लैट का ताला खोला गया तो अंदर फर्श पर खून पड़ा मिला। पूछताछ में तीनों ने बताया कि लाश कहां फेंकी थी। पुलिस ने लाश बरामद कर ली। तीनों आरोपियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है।