उज्जैन। महाकाल मंदिर परिसर में बुधवार को अजीब नजारा देखने को मिला, जिसे देख कर वहां मौजूद लोग मुस्कुराए बिना नहीं रह सके। दरअसल मध्यप्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह बुधवार को दर्शन-पूजन के लिए महाकाल मंदिर पहुंचे थे। वहां उन्होंने सेंडल उतारे और मंदिर में चले गए। सेंडलों की सुरक्षा के लिए उनके एक स्टाफ के कर्मचारी को तैनात किया गया था। कोटितीर्थ कुंड के पास यह कर्मचारी एक घंटे से अधिक समय तक सेंडलों की चौकीदारी करता रहा। मंत्रीजी लौटे और उन्होंने सेंडल पहन लिए तब जाकर वह कर्मचारी वहां से हट सका। मंदिर परिसर में मौजूद लोगों में यह चर्चा थी कि पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ हुई घटना के बाद मंत्रीजी और उनका स्टाफ सेंडलों की सुरक्षा के लिए ज्यादा सतर्क था। सिंधिया 11 मई को महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। दर्शन के बाद जब वे वापस लौटे तो उनके सेंडल चोरी हो चुके थे। उनके साथ मौजूद कांग्रेस नेताओं ने तुरंत नई चप्पलों की व्यवस्था की तब जाकर वे वहां से रवाना हो सके।