प्लेन में गूंजी आवाज- मुझसे शादी करोगी?

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से गोवा जाने वाली फ्लाइट में यात्रियों को बॉलीवुड जैसा नजारा देखने को मिला। इंडिगो एयरलाइन की इंदौर से गोवा जाने वाली फ्लाइट में एक युवक ने विमान के इंटरकॉम का इस्तेमाल कर रोमांटिक अंदाज में अपनी मंगेतर को प्रपोज कर दिया। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट की निदेशक अर्यमा सान्याल के अनुसार युवक ने इससे पहले एयरोब्रिज पर अपनी मंगेतर के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। इसके बाद एयरलाइन के क्रू मेंबर्स की अनुमति के बाद फ्लाइट के इंटरकॉम का इस्तेमाल कर दोबारा प्रपोज किया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। अपना नाम सुनकर युवती सीट से उठकर उसके पास आती है और युवक फिल्मी अंदाज में घुटनों के बल बैठकर उसे गुलाब का फूल देते हुए पूछता है, 'विल यू मैरी मी'? इंडिगो एयरलाइन के क्रू मेंबर्स ने भी इस दौरान युवक की मदद की। एयरोब्रिज पर कतार में खड़े कुछ क्रू मेंबर्स युवक की ओर से हाथों में प्लेकार्ड लिए हुए थे जिन पर लिखा है-विल यू मैरी मी?