इंदौर। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में गत रात ऐसी घटना हुई जिसने आम लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल यह मामला एसपी के बंगले में चोरों के घुसने का है। शुक्रवार रात एसपी के बंगले में पूरा चोर गिरोह घुसा और उनके बेडरुम तक जा पहुंचा। वहां से उनका पर्स चुराने के बाद एसपी को बेडरुम में बंद कर दिया।
यह वारदात एसपी सुनील राजोरे के पोलोग्राउंड स्थित सरकारी बंगले में हुई। रात्रि करीब ढाई बजे चार चोर बंगले के पीछे की दीवार फांद कर अंदर घुसे। बंगले में पिछले दरवाजे में लगी लोहे की जाली तोड़ कर दो चोर अंदर घुसे और दो बाहर निगरानी के लिए खड़े रहे। एक चोर एसपी के बेडरुम में घुसा। वहां टेबल पर एसपी का पर्स रखा था। चोर ने उस पर हाथ साफ कर दिया। इसके अलावा बेडरुम अन्य कोई कीमती सामान नहीं दिखने पर चोर ने एसपी के बेडरुम की बाहर से सांकल लगा दी। इसके बाद चोर अन्य कमरों में तलाशी लेने लगे। इसी दौरान वे एसपी राजोरे की मां के कमरे में पहुंच गए। सामान तलाशने की आवाज सुन मां की नींद खुल गई और उन्होंने बेड पर लगी इमरजेंसी बेल का बटन दबा दिया। घंटी की आवाज सुनते ही एसपी की नींद खुली और उन्होंने मां के पास आने के लिए दरवाजा खोलना चाहा लेकन वह बाहर से बंद मिला। उन्हें समझ में आ गया कि कुछ गड़बड़ है। उन्होंने गार्ड को आवाज लगाई और पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना दी। पुलिस पहुंचती तब तक चोर भाग निकले। पुलिस अब चोरों को तलाश रही है और लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि एसपी के बंगले में चोर घुस सकते हैं तो जनता की सुरक्षा कैसे करेगी पुलिस? एसपी के बंगले में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े थे इस कारण चोरों के फोटो भी नहीं मिल सके।