लखनऊ। बैरिया के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने सरकार के निर्देश पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की बजाए चेतना दिवस मनाया। वे कार्यकर्ताओं के साथ बैरिया तहसील मुख्यालय पर पहुंचे और वहां संबोधित करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों की अपेक्षा वेश्याओं को बेहतर बताया। अपने भाषण में विधायक ने कहा कि इन अधिकारियों और कर्मचारियों से तो अच्छी वे हैं जो पैसा लेकर नाचने काम तो करती हैं। ये तो पैसा भी लेते हैं काम भी नहीं करते। अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी घूस मांगता है तो उसे घूंसा दो और नहीं मानता है तो जूता दो। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक सिंह ने कहा कि कोई भी कर्मचारी व अधिकारी अगर रिश्वत मांगता है तो उसकी आवाज को रिकॉर्ड कर लें और मुझे सौंपें। जांच कराकर कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी। विधायक द्वारा आयोजित चेतना दिवस का राजस्व निरीक्षक व लेखपालों ने बहिष्कार किया। इसके चलते संपूर्ण समाधान दिवस पर प्रकरणों का निराकरण कराने पहुंचे लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा।