12 लाख के नोट चूहों ने कुतरे

गुवाहाटी। असम के तिनसुकिया जिले में स्टेट बैंक आॅफ इंडिया (एसबीआई) के एक एटीएम में चूहों ने 12 लाख से अधिक के नोटों को कुतर दिया। इस पूरे मामले को मीडिया ने उजागर किया। उसके बाद बैंक अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। अधिकारियों के अनुसार तकनीकी खराबी के कारण यह एटीएम 20 मई से बंद था। मीडिया में मामला उजागर हुआ तो 11 जून को टेक्नीशियन को भेजा गया। उसने जब एटीएम को खोला तो वह भी चौंक गया। एटीएम के अंदर 2000 और 500 के नोटों के कुतरे हुए टुकड़ों के ढेर लगे थे। सूचना मिलने पर बैंक अधिकारी वहां पहुंचे। अधिकारियों के अनुसार 12 लाख 38 हजार के नोट चूहों ने कुतर डाले। अब यह जांच कराई जा रही है कि एटीएम के अंदर चूहे कैसे पहुंचे?