चैन्नई। विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे व्यवसायी बैंकों से हजारों करोड़ रुपए का लोन लेकर देश से भाग निकले और बैंक प्रबंधन कुछ नहीं कर पाया लेकिन यही बैंक प्रबंधन छोटी-छोटी राशि के लिए आम आदमी को किस तरह परेशान करता है इसका एक उदाहरण सामने आया है। इस मामले में मात्र 1 रुपए की उधारी के लिए बैंक ने एक व्यक्ति का साढ़े 3 लाख रुपए का सोना जब्त कर रखा है। कर्ज लेने वाला व्यक्ति बकाया रह गया 1 रुपए चुकाने को तैयार है लेकिन बैंक उसे स्वीकार नहीं कर रहा है। अब इस व्यक्ति ने हाई कोर्ट की शरण ली है।
यह मामला तमिलनाडु का है। कांचीपुरम में सेंट्रल कोआॅपरेटिव बैंक ने 1 रुपए केडिफॉल्ट का आरोप लगाकर सी. कुमार द्वारा गिरवी रखे गए साढ़े 3 लाख रुप्ए मूल्य का सोना जब्त कर लिया। कुमार ने 6 अप्रैल 2010 से 9 फरवरी 2011 के बीच अलग-अलग समय पर सोना गिरवी रख कर बैंक से कुल 2 लाख 88 हजार रुपए का लोन लिया था। कुछ महीनों बाद उन्होंने कर्ज की पूरी राशि चुका दी। इसके बाद बैंक ने 1 रुपया बकाया बताते हुए लोन अकाउंट्स को चालू रखा। कुमार ने बैंक से कई बार गहने लौटाने और बकाया 1 रुपया जमा करने हेतु कहा लेकिन बैंक ने न तो 1 रुपया जमा कर लोन अकाउंट्स बंद करने की मंजूरी दी और न ही गहने लौटाए। कुमार ने बैंक प्रबंधन के खिलाफ पहले पुलिस को शिकायत की और वहां से कोई राहत नहीं मिलने पर अब उन्होंने हाईकोर्ट की शरण ली है।