अहमदाबाद। अभिनेता सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा गुजरात में मुसीबत में फंस गए। आयुष की पहली फिल्म लवरात्रि शीघ्र ही रिलीज होने वाली है। फिल्म के दोनों प्रमुख ऐक्टर आयुष और वरीना हुसैन फिल्म के प्रमोशन के लिए इन दिनों पूरे देश में घूम रहे हैं। गत दिवस वे गुजरात के वडोदरा शहर में फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे। वे युवाओं के साथ रैली के रूप में दोपहिया वाहनों के काफिले के साथ सड़कों पर घूमे। आयुष और वरीना एक स्कूटी पर सवार थे और दोनों ने ही हेलमेट नहीं लगाया था। कुछ ही देर में बिना हेलमेट वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और फिर बात पुलिस तक भी पहुंच गई। पुुलिस रात्रि में उस होटल में जा पहुंची जहां आयुष और वरीना ठहरे थे। पुलिस अधिकारियों ने होटल में ही दोनों का चालान काटा और जुर्माना वसूला। पुलिस अधिकारियों ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वे सेलिब्रिटीज हैं और उन्हें अपनी जिम्मेदारी समझते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए।