चंडीगढ़। एक परिवार जिसमें 7 सदस्य हैं वह गरीबी से बुरी तरह परेशान था, एक सदस्य की मामूली कमाई से परिवार का गुजर-बसर मुश्किल से हो रहा था लेकिन एक दिन में ही परिवार करोड़पति हो गया। घर बैठे हुए इस कमाल के लिए परिवार ईश्वर को धन्यवाद दे रहा है कि उनकी कृपा से ही छप्पर फाड़ कर धन बरसा है।
माामला पंजाब के संगरूर क्षेत्र का है। यहां रहने वाला मनोज दिहाड़ी मजदूर है। उसके परिवार में सात सदस्य हैं। पूरे परवार का खर्च मनोज द्वारा कमाए गए पैसों से ही चलता है। परिवार एक टूटे-फूटे घर में रहता है। मनोज की बड़ी बेटी का विवाह होने वाला है और परिवार इसी चिंता में परेशान हुआ जा रहा था कि पैसा कहां से लाएंगे। मनोज की बेटी रिंपी के अनुसार कुछ दिन पूर्व उनके घर पर पोस्ट आॅफिस में काम करने वाला एक युवक आया और उसने कहा कि उसके पास बम्पर लॉटरी के आठ टिकट हैं जिन्हें कोई नहीं खरीद रहा है। वह इन टिकटों को पोस्ट आॅफिस में वापस करने जा रहा है। परिवार के सदस्यों ने उसे कुछ देर रुकने के लिए कहा। उन्होंने घर में उपलब्ध पैसे गिने लेकिन यह राशि इतनी नहीं थी कि लॉटरी के टिकट खरीदे जा सकें। उन्होंने पड़ोसी से रुपए उधार लेकर लॉटरी के दो टिकट खरीद लिए। हाल ही में लॉटरी का ड्रॉ हुआ। इसके बाद पोस्ट आॅफिस में कार्यरत उक्त युवक उनके घर पहुंचा और बताया कि बम्पर लॉटरी का पहला इनाम आपको मिला है। इनाम की राशि डेढ़ करोड़ रुपए है। परिवार को कुछ देर तो विश्वास ही नहीं हुआ कि ऐसा भी हो सकता है। जब पोस्ट आॅफिस के कर्मी ने उन्हें लॉटरी के ड्रॉ के कागज बताए तब परिवार को विश्वास हुआ।अब यह परिवार ईश्वर को धन्यवाद देते नहीं थक रहा है। परिवार की गरीबी दूर हो गई और अब बड़ी बेटी की शादी भी धूमधाम से हो सकेगी।