जयपुर। बीकानेर रेल मंडल में गत दिवस चलती ट्रेन का इंजन डिब्बों से अलग हो गया। इससे ट्रेन में सवार कर रहे यात्रियों को जबर्दस्त झटका लगा और 24 से अधिक यात्री घायल हो गए।
हनुमानगढ़ के स्टेशन अधीक्षक मदनसिंह कश्यप के अनुसार हनुमानगढ़ से गंगानगर जा रही ट्रेन का इंजन रास्ते में बोगियों से अचानक अलग हो गया। बाद में इसे पुन: बोगियों के रैक से जोड़ कर ट्रेन को रवाना किया गया लेकिन जोड़कियां स्टेशन से पहले इंजन एक बार फिर बोगियों से अलग हो गया। दोनों बार इंजन और बोगियों के बीच कपलिंग खुलने से यात्रियों को जोर का झटका लगा। इससे 24 से अधिक यात्री घायल हो गए। रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि अधिकांश यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद रवाना कर दिया तथा तीन यात्रियों को हनुमानगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
Home | Set as homepage | Add to favorites | Rss / Atom
Powered by Scorpio CMS
Best Viewed on any Device from Smartphones to Desktop.