चैन्नई। तमिलनाडु में विवाह समारोह में भोजन का आयोजन चल रहा था। अतिथिगण मंच पर नवदंपति से मिल कर उन्हें आशीर्वाद देते हुए गिफ्ट भेंट कर रहे थे। इसी दौरान दूल्हे के कुछ मित्र ऐसा गिफ्ट लेकर पहुंचे जिसे देख कर सभी चौंक गए और फिर ठहाकों के साथ नवदंपति ने गिफ्ट स्वीकार किया। मामला कुड्डलूर का है। दूल्हे के पांच मित्रों ने पहले महंगा गिफ्ट ढूंढा। इसी बीच एक साथी ने सुझाव दिया कि इस समय पेट्रोल सबसे महंगा है क्यों ने दूल्हे को पेट्रोल भेंट किया जाए। इस सुझाव पर सभी मित्र सहमत हो गए। उन्होंने पांच लीटर पेट्रोल केन में भराया और उसे गिफ्ट पैकिंग में लेकर विवाह समारोह में पहुंच गए। मंच पर नवदंपति से मिलने के बाद उन्हें शुभकामनाएं दीं। जब गिफ्ट नवदंपति को भेंट किया तो वे भी इतना भारी गिफ्ट लेकर हैरान हो गए। दूल्हे ने मित्रों से पूछा कि इसमें क्या है? मित्रों ने कहा कि हम नहीं बताएंगे बाद में देख लेना। दूल्हे ने तुरंत गिफ्ट पैकिंग हटा कर देखा तो पांच लीटर पेट्रोल से भरी केन निकली। यह देख मंच पर लोग ठहाका लगा कर हंस पड़े। बाद में दूल्हे ने पेट्रोल सुरक्षित जगह रखवा दिया। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कुड्डलूर में पेट्रोल की कीमत करीब साढ़े 85 रुपए प्रति लीटर है।