उज्जैन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह द्वारा विधानसभा चुनाव के पूर्व पूरे प्रदेश में जनता का आशीर्वाद लेने के लिए जनआशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। सोमवार को यात्रा उज्जैन जिले में थी। इसी दौरान रात्रि में महिदपुर रोड पर मुख्यमंत्री के काफिले पर कल्लूखेड़ी गांव में पथराव किया गया। अचानक हुए इस हमले में पुलिस की तीन गाड़ियों के कांच फूट गए। पथराव में उज्जैन के एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। चर्चा यह भी थी कि मुख्यमंत्री के रथ का कांच भी पथराव में टूट गया। महिदपुर रोड पर सभा के बाद मुख्यमंत्री का काफिला नागदा की ओर जा रहा था इस रूट पर करीब 200 मीटर का क्षेत्र ऐसा भी है जहां रतलाम जिले की सीमा लगती है। इसी क्षेत्र में कल्लूखेड़ी गांव के समीप अचानक सामने आए लोगों की भीड़ ने काफिले को काले झंडे दिखाए। अचानक हुए इस घटनाक्रम से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए बलप्रयोग किया तो भीड़ ने पथराव कर दिया। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मची रही। इसके बाद काफिले को वहां से निकाला गया। घटना के बाद पुलिस ने गांव में दबिश देकर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया, जिनसे पूछताछ की जा रही है।