करनाल। हरियाणा के करनाल में गले में छोटी बॉल फंसने से सात माह के मासूम की मौत हो गई। बच्चे की मौत से उसने नाना सदमे में आ गए। उन्हें हार्ट अटैक आया और कुछ ही देर में उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार यह घटना पुरेवाल कॉलोनी में हुई। बच्चे का नाम मोहित है। वह अपनी मां कविता के साथ नाना जोगिंदरसिंह (50) के घर पर था। घर में फर्श पर खेलते हुए बच्चे ने वहां पड़ी छोटी बॉल मुंह में ले ली। कुछ ही देर में बॉल उसके गले में जा फंसी। बच्चा घबरा कर चीखा तब परिवार वालों का ध्यान उस पर गया। मां, परिवार के अन्य सदस्यों और पड़ोसियों ने बॉल निकालने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। वे बच्चे को लेकर तुरंत अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। एक के बाद एक कई अस्पतालों में बच्चे को ले जाया गया लेकिन गले से बॉल नहीं निकाली जा सकी और अंत में मासूम ने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत की खबर जब नाना जोगिंदरसिंह को मिली तो वे सदमे में आ गए। उन्हें हार्ट अटैक आया और उन्होंने भी दम तोड़ दिया। एक साथ हुई दो मौतों से परिवार के साथ ही पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया।