नई दिल्ली। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री कैलाश गेहलोत के ठिकानों पर बुधवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की। गुरुग्राम से लेकर राजधानी दिल्ली तक गेहलोत से संबंधित 16 ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। गहलोत आम आदमी पार्टी के टिकट पर दिल्ली की नजफगढ़ सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। उनके पास रेवेन्यल, प्रशासनिक सुधार, आईटी, लॉ, जस्टिस एंड लेजिस्लेटिव अफेयर्स और ट्रांसपोर्ट विभाग हैं। आयकर विभाग के छापे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर सीधा निशाना साधा है। ट्विटर पर उन्होंने लिखा- मोदी जी, आपने मुझ पर, सत्येन्द्र और मनीष पर भी तो रेड करवाई थीं, उनका क्या हुआ? कुछ मिला? नहीं मिला तो अगली रेड करने के पहले दिल्ली वालों से उनकी चुनी सरकार को निरंतर परेशान करने के लिए माफी तो माँग लीजिए। नीरव मोदी, माल्या से दोस्ती और हम पर रेड। केजरीवाल के हमले के जवाब में दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने सत्ताधारी पार्टी को आड़े हाथों लिया। विजेन्द्र ने कहा कि आम आदमी पार्टी की हालत चोर मचाए शोर जैसी है।