बेंगलुरु। स्कूल के प्रिंसिपल की 6 लोगों ने स्कूल में ही हत्या कर दी। घटना के वक्त प्रिंसिपल दसवी के स्टूडेंट्स को स्पेशल क्लास में उन्हें पढ़ा रहे थे। आंखों के सामने हुए इस हत्याकांड के बाद से सभी स्टूडेंट्स दहशत में हैं।
पुलिस के अनुसार रंगनाथ (60) अग्रहारा दसाराहल्ली स्थित हवनूर पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल थे। गैंग के एक सदस्य को शहर के महालक्ष्मी लायुत इलाके से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी घेराबंदी की गई तो उसने पुलिस पर हमला किया और गोलियां भी चलाईं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। पुलिस का कहना है कि स्कूल की जमीन से जुड़ा विवाद हत्या का कारण हो सकता है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।वारदात के समय प्रिंसिपल रंगनाथ दसवीं के छात्रों को स्पेशल क्लास में पढ़ा रहे थे। तभी अचानक 6 लोग क्लास में घुसे और रंगनाथ की धारदार हथियारों से हत्या कर दी। वारदात के बाद सभी हमलावर कार से भाग निकले। रंगनाथ उर्फ रंगनाथ नायक ने वर्ष 1986 में श्री मारुति विद्या समस्ते संस्था तथा इस स्कूल की शुरूआत की थी।