फरीदाबाद। शहनाई गूंज रही थी और वर-वधु पक्ष के लोग खुशियों से सराबोर थे। टैंट में लगे स्टेज पर कुछ ही देर में सगाई की रस्म होने वाली थी। वर-वधु भी स्टेज पर पहुंच चुके थे लेकिन तभी ऐसा कुछ हुआ कि वहां मौजूद सभी लोग स्तब्ध रह गए। अचानक पुलिस पहुंची और वर को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। गिरफ्तारी का कारण भी ऐसा कि वधु पक्ष के पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को बताया कि वर पर रेप का आरोप है।
मामला फरीदाबाद के सेक्टर-31 का है। वहां मैरिज हॉल में एक युवती का सगाई समारोह आयोजित किया गया था। दोनों पक्षों के रिश्तेदार और मित्र बड़ी संख्या में मौजूद थे। वर और वधु स्टेज पर पहुंच चुके थे। सगाई की रस्म शुरू होने वाली थी तभी सायरन बजाते हुए पुलिस की वैन वहां पहुंची। उसमें से पुलिसकर्मी उतरे और सीधे हॉल में पहुंचे। उन्होंने वर को गिरफ्तार कर लिया। वहां मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों से जानकारी मांगी कि किस मामले में उसे गिरफ्तार किया जा रहा है तो पुलिस ने बताया कि इस युवक ने अपनी दोस्त को शादी का झांसा देकर उससे रेप किया और फिर शादी से इंकार कर दिया। युवती को जब मालूम पड़ा कि वह किसी अन्य युवती से शादी करने जा रहा है तो उसने थाने में एफआईआर दर्ज करा दी और दूल्हा बनने से पहले ही पुलिस ने उसे हवालात की हवा खिला दी।