प्रयागराज। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में अगले साल होने वाले कुंभ मेले के दौरान स्नान पर्वों और उससे एक दिन पहले व बाद विवाह समारोहों के आयोजनों पर प्रशासन ने रोक लगाई है। इस पाबंदी पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने नाराजगी व्यक्त की है। अखाड़ष के पदाधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसकी शिकायत करेंगे।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि ने प्रशासन के इस फैसले पर सख्त नाराजगी जताते हुए पुनर्विचार की मांग की है।
उन्होंने कहा कि कुंभ के नाम पर प्रशासन लोगों को डराने का काम कर रहा है। शहर के लोगों के रोजमर्रा के कामकाज में किसी तरह की अड़चन नहीं आनी चाहिए। इससे पहले भी कुंभ और महाकुंभ जैसे आयोजन होते रहे हैं लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है जब कुंभ के दौरान प्रशासन विवाह समारोहों के आयोजन पर रोक लगा रहा है। महंत नरेन्द्र गिरि ने कहा है कि इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी को शिकायत की जाएगी। उधर प्रशासन का कहना है कि केवल ऐसे गेस्ट हाउसों को बुकिंग न करने के लिए कहा गया है जो मेला एरिया या होल्ंिडग एरिया में आते हैं। कुंभ में करोड़ों लोग आएंगे और इसी अनुपात में होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं।