पटना। बिहार में शनिवार को एक और व्यापारी की हत्या कर दी गई। दरभंगा के रानीपुर के पास एनएच 57 पर बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी केपी शाही को गोली मार दी। पिछले तीन दिनों में यह तीसरी हत्या है।
शुक्रवार रात मुजफ्फरपुर के हथौड़ी क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने ठेकेदार लड्डूसिंह को गोली मार दी थी जबकि गुरुवार को पटना के बड़े व्यापारी गुंजन खेमका को गोली मार दी गई थी। प्रदेश में कारोबारियों की हत्या के मामलों को लेकर विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। शनिवार को एक ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा- मुजफ्फरपुर में एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या। बिहार में गाजर-मूली की तरह लोग काटे जा रहे है। चहुंओर गोलियों की तड़तड़ाहट से आम आदमी खौफ में है। सीएम ने थानों की बोली लगा दी है। जातीय आधार पर पोस्टिंग हो रही है। जेडीयू नेताओं और पुलिसकर्मियों के लिए शराबबंदी कामधेनु गाय बन गई है।
हाजीपुर में गुरुवार को पटना के व्यवसायी और भाजपा नेता गुंजन खेमका की हत्या के मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। सूत्र बताते हैं कि व्यवसायी की हत्या पुलिस से लूटी गई पिस्टल से हुई है। घटना को किसी सुपारी किलर ने अंजाम दिया है।