भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के मंत्रिमंडल पर मोहर लगा दी है। भोपाल में मंगलवार 25 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा। कमलनाथ आज रात भोपाल लौटेंगे।
विधानसभा का पहला सत्र 7 से 11 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें विधायकगण शपथ लेंगे। मंत्रिमंडल गठन को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ चार दिनों से दिल्ली में हैं। उन्होंने राहुल गांधी के अलावा दिग्विजय सिंह, अरुण यादव और ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी लंबी चर्चा की। विधानसभा अध्यक्ष का नाम आज शाम तक तय हो जाएगा। इस पद के लिए डॉ. गोविंद सिंह, केपी सिंह और डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ के नाम चर्चा में हैं। मंत्रिमंडल के गठन को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ, एके अंटोनी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दीपक बावरिया के बीच चर्चा के बाद नाम तय किए गए। पहली बार के किसी भी विधायक को मंत्री नहीं बनाया जाएगा। मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर भी चर्चा हो चुकी है
Comments (0 posted)
Post your comment