जयपुर। राजस्थान के एक गांव के निवासी बहुत परेशान हैं। कारण है उनके गांव का नाम। ग्रामीणों का कहना है कि गांव का नाम ही कुछ ऐसा है कि उन्हें लोग अच्छी नजरों से नहीं देखते। उन्हें खुद भी गांव का नाम लेने में शर्मिंदगी महसूस होती है। गांव के नाम के कारण उनके बच्चों के विवाह नहीं हो पा रहे हैं। ग्रामीणों ने शासन से गुहार लगाई है कि उनके गांव का नाम तुरंत बदला जाए।
अब गांव का नाम भी आपको बता ही देते हैं... नाम है- चोरपुरा। स्वाभाविक है कि इस नाम से सभी को आपत्ति होगी ही। ग्रामीण अपने गांव का नाम बताने में झिझकते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनके बच्चों के विवाह के लिए प्रस्ताव तो आते हैं लेकिन गांव का नाम सुनने के बाद रिश्ता तय नहीं हो पाता है। ग्रामीणों को यह जानकारी नहीं है कि गांव का नाम चोरपुरा कैसे पड़ा। उन्होंने गांव का नाम बदल कर सज्जनपुरा करने की मांग की है।
ग्रामीणों कहना है कि वे पिछले करीब चालीस वर्षों से गांव का नाम बदलवाने के लिए कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब यह कोशिश तेज कर दी गई है। हाल ही में उन्होंने क्षेत्र के कांग्रेस विधायक विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा से मुलागात कर गुहार लगाते हुए कहा- साहब, हमारे गांव का नाम बदलवा दीजिए। गांव के नाम के कारण यहां रहने वाले सभी परिवार परेशान हैं। विधायक के अनुसार जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला और गांव का नाम बदलने के लिए आग्रह किया। विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या वाजिब हैं। ग्रामीणों का आवेदन उन्होंने बसेरी ब्लॉक के एसडीओ को भेजा है। एसडीओ को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।