नई दिल्ली। दिल्ली के अर्पित पैलेस होटल में बीती रात लगी आग में 17 लोगों की मौत हो गई। तड़के लगी आग इतनी तेजी से फैली कि नींद में सोए लोग जागे तब तक आग ने पूरी होटल को चपेट में ले लिया था। कोई बचने की कोशिश में होटल से कूद कर मारा गया तो कोई आग में ही घिर गया।
ैयह होटल दिल्ली के करोलबाग क्षेत्र में गुरुद्वारा रोड पर स्थित है। होटल में 65 कमरे हैं जिनमें बीती रात 120 लोग ठहरे हुए थे। होटल के 30 कर्मचारी भी वहां थे। फायर ब्रिगेड के आग में अनुसार 17 लोगों की मौत हुई है। आग लगने की सूचना तड़के करीब 4 बजे मिली थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां वहां पहुंचीं और आग बुझाने के साथ ही बचाव का कार्य भी शुरू किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऊपर की मंजिल पर फंसे लोगों को बचाने के लिए फायर ब्रिगेड की सीढ़ि वहां तक नहीं पहुंचाई जा सकी क्योंकि उसमें खराबी आ गई थी। मरने वालों में कई टूरिस्ट भी शामिल हैं जो म्यांमार और कोच्चि से आए हुए थे। होटल से बाहर निकलने के लिए केवल एक ही गेट खुला था। पिछला गेट बंद था।