सूरत (गुजरात)। सूरत से गत दिवस शिर्डी जा रही बस दुर्घटना का शिकार होते-होते बच गई। ड्राइवर की गलती से बस सड़क से हटते हुए करीब 200 फीट गहरी खाई की ओर चली गई। बस में 70 यात्री सवार थे। उन्हें एक पल तो यही लगा कि अब कोई नहीं बच पाएगा लेकिन खाई में लगे एक पेड़ ने उनकी जान बचा ली। बस खाई में तो चली गई लेकिन पेड़ से अटकने के कारण नीचे लुढ़कने से बच गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने रस्सों की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला।
पुलिस के अनुसार घटना सूरत के समीप सापुतारा की है। गत दिवस सुबह करीब 6 बजे बस घाट में टर्न ले रही थी तभी ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस खाई की ओर जाने लगी। जान खतरे में देख यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस खाई में जाने के बाद एक पेड़ से अटक कर रुक गई। कुछ ही देर में अन्य वाहन वहां से गुजरे। बस को खाई में लटके देख इन वाहनों में सवार लोग तुरंत रुके और पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर मदद की गुहार लगाई। कुछ ही देर में पुलिस पहुंची और रस्सों व स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया। बाद में बस को क्रेन से निकाला गया। दुर्घटना से बचे यात्रियों ने भगवान का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि अब हमें पेड़ों की महत्ता समझ में आ गई। अगर पेड़ नहीं होता तो एक भी यात्री नहीं बच पाता। यात्रियों ने बताया कि सूरत के सहारा दरवाजा इलाके निवासी बुधाभाई राठौड़ के पौत्र विजय राठौड़ का मुंडन कराने राठौड़ परिवार के लोग और रिश्तेदार रविवार को श्रीजी ट्रेवल्स की बस से शिरडी जा रहे थे तभी उक्त दुर्घटना हुई।