पानीपत। सेल्फी के शौक में देश भर में अब तक कई लोग दुर्घटना का शिकार होकर अपनी जान गंवा चुके हैं। मीडिया में अक्सर इस तरह की खबरेंं आती रहती हैं लेकिन इसके बाद भी लोग सतर्क नहीं हो रहे हैं और उनका यह शौक उन्हीं पर भारी पड़ रहा है। सेल्फी के ऐसे ही शौक ने गत दिवस पानीपत में तीन दोस्तों की जान ले ली।
तीनों दोस्त रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे तभी पीछे से आई ट्रेन की चपेट में आ गए। मृतकों की शिनाख्त चमन, सनी और किशन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार तीनों उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ के निवासी थे और पानीपत में अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आए थे। पुलिस ने बताया कि इनके साथ एक और दोस्त दिनेश भी मौजूद था। उसने ट्रेन को आते देख दूसरी ओर छलांग लगा दी जिससे उसकी जान बच गई। दिनेश ने पुलिस को बताया कि चारों दोस्त करीब आधे घंटे से रेलवे ट्रैक पर मौजूद थे। चारों ने पहले एक-दूसरे के फोटो मोबाइल फोन से लिए और फिर वे सेल्फी लेने में व्यस्त हो गए। इसी बीच तेज गति से ट्रेन को अपनी ओर आते देख दिनेश ने चिल्ला कर साथियों को सतर्क किया और स्वयं ट्रैक से हट कर दूसरी ओर कूद गया। वह नीचे गिरा और जब उठा तब तक ट्रेन गुजर चुकी थी। उसे अपने तीनों दोस्त वहां नहीं दिखाई दिए। वह ट्रैक के किनारे कुछ दूरी तक आगे बढ़ा तो उसने देखा कि करीब तीस-चालीस फीट तक उसके तीनों दोस्तों के शरीर के टुकड़े फैले पड़े थे। तीनों दोस्तों के क्षत-विक्षत शव देख कर दिनेश वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और दिनेश को अस्पताल भिजवाया। तीनों युवकों के शवों के टुकड़ों को भी पुलिस ने एकत्र कर अस्पताल भेजा ताकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार की जा सके। ट्रैक पड़े दो मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किए। दिनेश के होश में आने पर पुलिस ने उसके बयान दर्ज किए। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया।