मुंबई। जीएसटी सुप्रिंटेंडेंट ने अपने आॅफिस की बिल्ंिडग की 30वीं मंजिल से छलांग लगा दी। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।अधिकारी का नाम हरेंद्र कपाड़िया है। 51 वर्षीय कपाड़िया ने गत दिवस शाम को मुंबई की वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की 30वीं मंजिल से छलांग लगा दी। पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज की है, फिलहाल जान देने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जैसे ही वे नीचे गिरे आसपास मौजूद लोग तुरंत उन्हें पास के अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि करीब दस महीने पहले उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। इसके बाद वे सात माह तक आॅफिस नहीं आ पाए थे। तीन महीने पहले ही उन्होंने आॅफिस ज्वॉइन किया था। सहयोगी कर्मचारियों और अधिकारियों से पता चला है कि वे परेशान थे। संभवत: इस कारण उन्होंने यह कदम उठाया हो। पुलिस ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा। उनके परिवार के सदस्यों के बयान भी लिए जाएंगे। घटना के समय वर्ल्ड ट्रेड सेंटर स्थित आॅफिस में मौजूद स्टाफ से भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि कपाड़िया ने स्वयं बिल्ंिडग से छलांग लगाई अथवा किसी ने उन्हें धक्का दिया।