जालंधर। जालंधर में लोकसभा चुनाव में मतगणना के दौरान एक दिलचस्प नजारा सामने आया। जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही है। मतगणना के दौरान एक निर्दलीय प्रत्याशी फूट-फूट कर रोने लगा। मतगणना केंद््र में तैनात प्रत्याशियों के एजेंटों तथा कर्मचारियों ने उससे कारण पूछा तो उसने बताया कि मेरे परिवार में 9 सदस्य हैं लेकिन मुझे वहां भी केवल 5 वोट मिले। मेरी गली में रहने वाले सभी लोगों ने वादा किया था लेकिन एक ने भी वोट नहीं दिया।
इस निर्दलीय प्रत्याशी का नाम है नीतू शटरांवाला। वह शटर बनाने का काम करता है और एक माह से काम-धंधा बंद कर खुद के चुनाव प्रचार में व्यस्त था। नीतू पहले भी चर्चा में आ चुके हैं। उन्होंने नकली बम को बैटरी से जोड़कर रख दिया था और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। तब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। उस समय मीडिया में उनकी खबर प्रमुखता से आई थी। लोग इस कारण नीतू को पहचानने लगे। इसके बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। मतगणना केंद्र में जब उनके निवास क्षेत्र की ईवीएम के वोटों की गणना हुई तो उन्हें केवल 5 वोट मिले। इतना सुनते ही नीतू फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार में ही 9 सदस्य हैं और मुझे केवल 5 वोट मिले, यह आश्चर्यजनक है। मेरे मोहल्ले के लोगों ने वादा किया था कि वे मुझे ही वोट देंगे लेकिन किसी ने वोट नहीं दिया। रोते हुए नीतू मतगणना केंद्र से चले गए। निराश नीतू ने कहा कि वे अब कभी चुनाव नहीं लड़षंगे। मतगणना केंद्र में मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया।