रुद्रप्रयाग। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गत दिवस बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए। मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत का नाम इस वर्ष बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में भी शामिल किया गया है।
अंबानी परिवार बद्रीनाथ में गीता पाठ में शामिल हुआ। अंबानी ने चंदन और केसर खरीदने के लिए बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को 2 करोड़ रुपए दान दिए। बद्रीनाथ धाम में भगवान के अभिषेक और पूजन के लिए प्रतिदिन चंदन व केसर का उपयोग किया जाता है। दर्शन करने पहुंचे भक्तगण भगवान को लगाया गया चंदन हासिल करने के लिए हरसंभव प्रयास करते हैं। अंबानी ने मंदिर प्रबंधन समिति से कहा कि बद्रीनाथ धाम के लिए चंदन की नियमित आपूर्ति करने की व्यवस्था भी की जा रही है। इसके लिए वे तमिलनाडु में अपने पिता धीरूभाई अंबानी के नाम पर चंदन का जंगल खरीदने वाले हैं। वहां से प्राप्त शुद्ध चंदन नियमित रूप से बद्रीनाथ धाम भेजा जाता रहेगा। उल्लेखनीय है कि मुकेश अंबानी अक्सर सपरिवार बद्रीनाथ मंदिर आते रहते हैं। नंवबर-2018 में भी वे यहां आए थे और अपनी बेटी ईशा की शादी का निमंत्रण पत्र भगवान के चरणों में अर्पित किया था। वे केदारनाथ भी गए थे और वहां भी निमंत्रण पत्र अर्पित कर भगवान से आशीर्वाद मांगा था। नवंबर की यात्रा के दौरान उन्होंने दोनों मंदिरों में 51-51 लाख रुपए दान दिए थे।