एक दुर्घटना में बचे, कुछ ही देर में दूसरी दुर्घटना में सभी मारे गए

 

तिरुवनंतपुरम। मौत जब आती है तो बचना वाकई मुश्किल हो जाता है। उस पल को टालना संभव नहीं होता। यह बात लोग अक्सर कहते हैं लेकिन केरल में रविवार रात हुए सड़क हादसे में यह बात सही साबित हो गई। सड़क दुर्घटना में 7 लोग घायल हो गए। उन्हें संतोष था कि चोटेंं आईं लेकिन जान तो बच गई लेकिन कुछ ही देर बाद हुई दूसरी दुर्घटना में उन सभी की जान चली गई और वे जिस दूसरे वाहन में सवार हुए थे उसका ड्राइवर भी मारा गया।
दुर्घटना केरल के पलक्कड़ में रविवार की रात को हुई। एक ही परिवार के 7 लोग कार से नेल्लियमपथी घूमने गए थे। रात्रि में लौटते समय रास्ते में उनकी कार को दूसरे वाहन ने टक्कर मार दी। कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। उन्होंने मोबाइल से एम्बुलेंस को कॉल किया। एम्बुलेंस के आने तक सातों घायल एक-दूसरे को संभालते रहे और ढाढ़स बंधाते रहे कि जो हुआ सो हुआ लेकिन जान तो बच गई। अभी एम्बुलेंस आती ही होगी, हॉस्पिटल में सब ठीक हो जाएगा। कुछ देर में एम्बुलेंस वहां पहुंची। सातों घायलों को एम्बुलेंस में बैठाया गया और पलक्कड़ के प्र्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया। एम्बुलेंस उन्हें लेकर पलक्कड़ जिला अस्पताल के लिए रवाना हुई लेकिन कुछ ही मिनट बाद सामने से आ रहे ट्रक ने एम्बुलेंस को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि सातों घायलों के साथ ही एम्बुलेंस का ड्राइवर भी मौके पर ही मारा गया। आठ मृतकों में दो बच्चे भी शामिल थे।