नागपुर। बुलढाणा में एक किसान ने बिजली विभाग की लापरवाही से परेशान होकर जहर खा लिया। किसान और उसका परिवार पिछले 40 वर्षों से बिजली कनेक्शन पाने के लिए प्रयास कर रहा है लेकिन अब तक कनेक्शन नहीं मिला। इससे तंग आकर किसान ने महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में उनके सामने जहर खा लिया। यह देख वहां हड़कम्प मच गया।
यह मामला किसान ईश्वर खराटे से संबंधित है। किसान के अनुसार उन्होंने जिला प्रशासन को पहले से ही अपने इस कदम के बारे में जानाकरी दे दी थी। किसान खराटे ने बताया कि करीब चार दशक पहले उनके दादा ने स्थानीय अधिकारियों को बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दिया था। उसके बाद वे लगातार प्रयास करते रहे लेकिन कनेक्शन नहीं मिला। अब वह स्वयं प्रयासरत है और 40 वर्ष बीतने के बाद भी कनेक्शन नहीं मिल रहा है। इससे परेशान होकर उसने ऊर्जा मंत्री के समक्ष अपनी बात रखने की कोशिश की और फिर वहीं जहर खा लिया। ऊर्जा मंत्री ने उसे तुरंत अस्पताल भिजवाया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। उधर किसान खराटे के आरोपों को गलत बताते हुए महाराष्ट्र राज्य विद्युत बोर्ड के प्रवक्ता पीएस पाटिल ने कहा कि एमएसईबी की ऊर्जा वितरण शाखा उन्हें बिजली कनेक्शन देने के लिए तैयार है, बशर्ते वे औपचारिकताओं को पूरा करें।