बीजिंग। डोकलाम पर भारत से तनाव के बीच चीन ने एक बार फिर युद्धाभ्यास किया। जिसमें रात्रि में युद्ध लड़ने का अभ्यास किया गया।पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने पश्चिमी चीन में भारी मात्रा में जंगी हथियारों के साथ यह अभ्यास किया। इसमें स्पेशल फोर्स, आर्मी एविएशन और सशस्त्र सैनिकों ने भाग लिया। टैंक, हेलीकॉप्टर, लड़ाकू विमानों और मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया। टैंकों ने टारगेट को हिट किया तथा आसमान में उड़ते जहाजों ने बम वर्षा की। भारतीय सीमा से सटे इलाकों में सुरक्षा की जिम्मेदारी चीन की सेना के इसी कमांड के पास होती है। भारतीय सेना भी सीमा पर टी-90 टैंक में तीसरी पीढ़ी की मिसाइल प्रणाली लगाने की तैयारी में है। मौजूदा समय में टी-90 टैंक लेजर गाइडेड आइएनवीएआर मिसाइल प्रणाली से लैस हैं और सेना ने उसके स्थान पर तीसरी पीढ़ी की मिसाइलों को लगाने का निर्णय लिया है। रूस में बने टी-90 टैंक भारतीय सेना का मुख्य हथियार है। रात्र में भी सेना आठ किलोमीटर की दूरी तक के लक्ष्य को निशाना बनाने में सक्षम होगी। डोकलाम विवाद पर चीन बार-बार भारत को युद्ध की धमकी दे रहा है।
Comments (0 posted)
Post your comment