वॉशिंगटन। फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग 12 अरब डॉलर (करीब 778 अरब रुपए) जुटाने के लिए कंपनी में अपनी बड़ी हिस्सेदारी बेचेंगे। इस फंड का उपयोग वे समाजसेवा के लिए करेंगे। वे चाहते हैं कि इस राशि से स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र को और बेहतर बनाया जाए। जकरबर्ग के अनुसार अगले 18 महीनों में वे साढ़े सात करोड़ शेयर बेचेंगे। जिनकी अनुमानित कीमत 12 अरब डॉलर होगी। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि पिछले डेढ़ साल में फेसबुक के शेयर ऐसे स्तर पर पहुंच गए हैं कि मैं अगले 20 वर्ष तक या इससे भी अधिक समय तक प्रबंधन में वोटिंग अधिकार रखते हुए समाजसेवा के कार्यों के लिए बड़ी राशि का इंतजाम कर सकता हूं। मैं और मेरी पत्नी की योजना है कि हम अपने जीवनकाल में फेसबुक के अपने 99 प्रतिशत शेयर से मुक्त हो जाएं। मैं और मेरी पत्नी प्रिसिला यह मानते हैैं कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि वैश्विक चुनौतियों को सुलझाने में हम अपने हिस्से का योगदान दें। बच्चों की बीमारियों को ठीक करने और प्रत्येक छात्र को अच्छी शिक्षा मिले ऐसी व्यवस्था हो यही कोशिश हम करेंगे।
Comments (0 posted)
Post your comment